DP FULL FORM IN HINDI – जानिए क्या है DP, पूरी जानकारी

DP Full Form in Hindi, DP Ka Pura Naam Kya Hai, DP क्या है, DP Ka Full Form Kya Hai, DP का Full Form क्या है,  DP meaning, DP क्या क्या कार्य होता है।आज इन सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में दिया जाएगा।

आज हम बात करेंगे एक ऐसे शब्द की जिसका इस्तेमाल आधुनिक युग में हर कोई करता ही है| ये साधारण सा सुननवाला शब्द है ‘DP’| ये शब्द लोग बोल तो देते हैं लेकिन आज भी अधिकतर लोग ‘DP’ की फूल फॉर्म तक नहीं जानते | यहां तक की इस शब्द का इस्तेमाल कहां और कैसे होता है

इस बारे में भी लोगों के पास सहीं जानकारी नहीं है | इस लेख में हम आपको ‘DP’ को लेकर विस्तार से जानकारी देने की कोशिश करेंगे | ताकि अगर अब भविष्य में कोई भी आपके सामने ‘DP’ शब्द का इस्तेमाल करे तो आप आसानी से समझ जाएं की वह व्यक्ति आखिर किस संबंध में बात कर रहा है |

Contents

DP का फुल फॉर्म क्या है? (‘DP’ full form in Hindi)

‘DP’ शब्द सुर्खियों में बढ़ते सोशल मीडिया के क्रेज के चलते आया है | आधुनिकता के इस दौर में लोग ‘DP’ शब्द से कहना चाहते हैं DISPLAY PROFILE | जरूर ही आपने किसी ना किसी व्यक्ति के मुंह से सुना होगा कि ‘DP’ चेंज करलो, ‘DP’ अच्छी या बुरी लग रही है,

‘DP’ चेक करलो तकरीबन हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए ‘DP’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता ही है | बेशक फिर वो व्हाट्स एप हो, फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो या फिर कोई प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, स्काइप, आदी | हर कोई ‘DP’ शब्द से वाकिफ होता है | DP Full Form in Hindi

DP का क्या मतलब है? (What is the meaning of ‘DP’?)

जैसा कि अब तक आपने जान लिया कि DP full form in Hindi क्या होता है लेकिन अब हम इसके बारे में और भी जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं। मुख्यतौर पर ‘DP’ का अर्थ होता है वो तस्वीर जिसे आपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाया हुआ है | जोकि एक तरह से आपकी पहचान है लोग उसी तस्वीर को देखने के बाद आपको जानने लग जाते हैं | DP Full Form in Hindi

कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी ‘DP’ यानी DISPLAY PROFILE देखने के बाद ही आप को जान पाता है | सोशल मीडिया की दुनिया में ये एक तरह से आपके पहचान पत्र के रूप में काम करता है | ‘DP’ शब्द तब सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने लगा जब लोग WHAT’S APP  ‘DP’ पुकारने लगे थे |हर किसी की जुबान पर ‘DP’ का जिक्र होता था | यहां तक कि लोग कमेंट सेक्शन में भी NICE ‘DP’, GOOD ‘DP’, OSM ‘DP’ लिखकर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे थे |

DP कैसे काम करता है? (How ‘DP’ works in Hindi?)

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोग समय-समय पर अपनी ‘DP’ यानी प्रोफाइल बदलते भी रहते हैं | अगर कोई whatsapp पर अपनी प्रोफाइल चेंज करता है तो उसे कहते हैं whatsapp ‘DP’ चेंज करना | यानि की what’s app पर उस यूजर ने अपनी प्रोफाइल चेंज की है| साधारण शब्दों में कहें तो उस यूजर ने अपनी फोटो समेत कुछ जानकारी what’sapp पर अब बदल दी है |

ऐसे ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोग अपनी ‘DP’ में बदलाव करते रहते हैं जिन्हें अलग-अलग नाम से पुकारा जाता है | जैसे Insta ‘DP’,  facebook ‘DP’ आदि |

अब बात करते हैं सुरक्षा की यानि की ‘DP’ को लेकर सोशल मीडिया एप्लीकेशल द्वारा दी गई सिक्योरिटी की | जिससे कोई अनजान व्यक्ति आपकी ‘DP’ ना देख सके | क्योंकि अधिकतर लोग नहीं चाहते की उनके बारे में अनजान लोग जानें या फिर उनसे संपर्क करने की कोशिश करें | इन्ही सबको देखते हुए सोशल मीडिया कंपनियों ने अपने यूजर्स को प्राइवेसी दी है |ताकि कोई उनकी निजी जिंदगी में दखल ना दे सके |

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुरक्षा के लिहाज से हर एप्लीकेशन में एक खास फीचर उपलब्ध है| जिसके इस्तेमाल से आप अपनी ‘DP’ पर सिक्योरिटी लगा सकते हैं| आप अपनी इच्छानुसार इस फीचर का इस्तेमाल कर पाते हैं अगर आप चाहते हैं कि आपकी display profile कोई देखे तो आप ऑप्शन पर जाकर हां कर सकते हैं| इसके साथ ही अगर आप चाहते हैं कि आपकी ‘DP’ सिर्फ आपके जानने वाले ही देख सकें तो इसके लिए भी ऑप्शन मौजूद होता है |

ध्यान रहे कि हर एप्लीकेशन पर ‘DP’ से संबंधित सिक्योरिटी अलग होती है | what’s app पर ‘DP’ सिक्योरिटी अलग काम करती है और facebook पर ये सिक्योरिटी अलग काम करती है | ऐसे ही instagram और अलग प्लेटफॉर्मस पर‘DP’  से जुड़े फीचर्स हैं | लेकिन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस में सिक्योरिटी का मुख्य उद्देश्य अपने यूजर्स को सुरक्षा प्रदान करना ही होता है | DP Full Form in Hindi

‘DP’ शब्द के अन्य मतलब क्या हैं ? (What is the other meaning of DP in Hindi?)

ऐसा नहीं है कि ‘DP’ शब्द का मतलब केवल display profile ही है | अलग-अलग क्षेत्र में इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से भी किया जाता है |  अगर किसी कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट के सामने ‘DP’ शब्द का उपयोग किया जाए तो वो इसे data processing के रूप में भी पड़ सकता है | क्योंकि कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में ‘DP’ को data processing के नाम से जाना जाता है |

वहीं गणित में ‘DP’ का इस्तेमाल अलग तरीके से किया जाता है क्योंकि मैथ्स में ‘DP’ को Dirichlet process से भी जाना जाता है | अगर आप किसी मैथ्स के अध्यापक या फिर छात्र के सामने ‘DP’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो वो इसका अर्थ Dirichlet process समझ सकता है | इनके अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां लोग ‘DP’ का प्रयोग अलग-अलग तरीकों से करते हैं | हालांकि इसमें भी कोई दोहराहे नहीं कि ‘DP’ की प्रचलित फूल फॉर्म display profile ही है | जिसका इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है|

सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसे कई शोर्ट फॉर्मस आई हैं जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी इस्तेमाल भी किया जाता है | चेंटिंग को आसान और सुखद बनाने के लिए लोग अपने अपने तरीके से शोर्ट कट इजात करते रहते हैं|  जैसे brother को bro, facebook को fb या फिर VIDEO CALL को VC ऐसे कई शब्द हैं जिन्हें लोग अपनी चेटिंग के दौरान करते हैं | हालांकि, इन शोर्ट कट्स को प्रोफेशनल तरीके से इस्तेमाल करना पूर्ण से गलत होता है |

दोस्तों, उम्मीद है कि आपको प्रचलित शब्द ‘DP’ DISPLAY PROFILE  से जुड़ी हर जरूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से मिल गई है | हर बिंदू पर विस्तार से चर्चा करते हुए आपको ‘DP’ की फूल फॉर्म के बारे में संपूर्ण जानकारी हमारी ओर से देने की कोशिश की गई है |  DP Full Form in Hindi

डीपी देखना जरूरी है क्या?

यही PHOTO है जिसे  डीपी  कहते हैं. नाम, यूजरनेम और EMAIL से किसी को पहचानना थोड़ा मुश्किल है. इसके बाद वहाँ लगा फोटो देख लेते हैं तो उसे पहचान जाते हैं. इसीलिए Social Media पर  डीपी जरूरी है.

डी पी का पूरा नाम क्या होता है?

DISPLAY PROFILE

नाइस डीपी का मतलब क्या है?

अगर आपको कोई “Nice DP” लिखकर भेज रहा है मतलब कि उसको आपकी  DP  पसंद आई है इसीलिए वह आपकी तारिफी कर रहा है और कह रहा है कि उसे आपकी  DP  अच्छी लगी। अगर आपको भी किसी की  DP अच्छी लगती है तो आप ही हैं उन्हें भेज सकते हैं

Conclusion

तो दोस्तों, आपको  के बारे में जानकारी हिंदी में। अच्छी लगी होगी हमे उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ कर आप DP full form In Hindi ( DP मीनिंग इन हिंदी) समझ गए होंगें और अब अगर आपसे कोई पूछेगा कि  DP का मतलब क्या होता है? तो अब आप उसे DP मीनिंग इन हिंदी बता सकेंगे।

अगर आपको हमारा ये  DP Information In Hindi पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share कीजिए और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो, तो उसे Comment में लिख कर हमें बताए।

error: