SDM Full Form in Hindi, SDM Ka Pura Naam Kya Hai, SDM क्या है, SDM Ka Full Form Kya Hai, SDM का Full Form क्या है, SDM meaning, SDM क्या क्या कार्य होता है। इन सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में दिया जाएगा।
Contents
- 1 SDM FULL FORM IN HINDI
- 1.1 SDM KAISE BANE
- 1.2 कौन होता है SDM ?, Who is SDM
- 1.3 भारत मैं बढ़ती जनसँख्या और नौकरी की कमी
- 1.4 क्यों फ़ैल होते है कई युवा SDM की परीक्षा में ?
- 1.5 SDM KI SALARY KITNI HOTI HAI
- 1.6 SDM KA ADHIKAR KYA HOTA HAI
- 1.7 एसडीएम को क्या बोला जाता है?
- 1.8 एसडीएम अधिकारी को हिंदी में क्या कहते हैं?
- 1.9 Conclusion
SDM FULL FORM IN HINDI
तो दोस्तों आजा मैं आप लोगों को एस डी एम का फुल फॉर्म आपके अपने ही भाषा हिंदी में बताने जा रहा हूं ताकि कोई भी आपसे एसडीएम का फुल फॉर्म तुझे तो आप अपने ही भाषा में उसे एसडीएम का फुल फॉर्म बता सके तो एसडीएम का फुल फॉर्म “Sub Divisional Magistrate” या उप प्रभागीय न्यायाधीश भी कहते है। जो कि आपके जिले का पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त होता है जिसके अंदर में सभी पुलिसकर्मी काम करते हैं। एसडीएम का काम अपने जिले में प्रशासन और नया व्यवस्था कोई स्थाई रखने के लिए नियुक्त किया जाता है
SDM KAISE BANE
एसडीएम बनने के लिए आपको कौन-कौन सी डिग्री की जरूरत पड़ेगी तो चलिए बताते हैं आपको एसडीएम बनने के लिए क्या करना पड़ेगा।
dsp का डी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य होता है |
एसडीएम की पोस्ट पाने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष कि आई की जरूरत पड़ती है अगर आपकी आई 40 वर्ष है या उससे अधिक आयु आपकी है तो आप रेडियम के पद स्वीकार कर पाएंगे इसीलिए आपको 21 वर्ष की यारी याद 40 वर्ष की आई के अंदर एसडीएम पद के लिए आवेदन करना जरूरी होता है
कौन होता है SDM ?, Who is SDM
SDM full form in hindi – SDM का पद एक उच्च रैंक का सरकारी अधिकारी होता है। राज्य प्रशासनिक सेवा में SDM का पद सबसे ऊपर होता है। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि भारत के हर राज्यों के जिले को कई उपखंड में बांटा गया है। प्रत्येक जिलों के उपखंड का नेतृत्व SDM ऑफिसर ही करता है। प्रत्येक उपखंड में आकार के हिसाब से एक से अधिक तहसील हो सकते हैं हर उपखंड के तहसीलदारों का सीधा नियंत्रण SDM के हाथों में होता है और हर जिले का जिला अधिकारी और उसके उपखंड के तहसीलदारों के बीच पत्राचार का एक माध्यम होता है SDM.
भारत मैं बढ़ती जनसँख्या और नौकरी की कमी
आप सभी इस बात को जानते हैं कि जिस तेजी से भारत की जनसंख्या बढ़ रही है उतनी ही तेजी से सरकारी नौकरी पाने की प्रतिस्पर्धा भी बढ़ती जा रही है। उच्च स्तरीय नौकरी तो छोड़िए निचले स्तर की सरकारी जॉब पाना भी आजकल कठिन हो गया है। SDM ऑफिसर का पद एक उच्च स्तरीय पद होता है और एक SDM की तनख्वाह भी बहुत अधिक होती है इसलिए SDM बनने की चाह हर किसी में होती है जिसके लिए जी तोड़ मेहनत भी करनी पड़ती है। SDM full form in hindi
क्यों फ़ैल होते है कई युवा SDM की परीक्षा में ?
भारत में हर साल कई युवा SDM ऑफिसर बनने के लिए कोशिश करते हैं पर उनमें से कई लोग परीक्षा में फेल हो जाते हैं। परीक्षा में फेल होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि ठीक से तैयारी ना करना जनरल नॉलेज कमजोर होना इत्यादि पर सबसे अहम कारण जो होता है वह है SDM से जुड़ी सही जानकारी नहीं होना। हम आपको आज बताएंगे कि SDM का क्या फुल फॉर्म होता है और एसडीएम बनने के लिए क्या-क्या तैयारी करनी पड़ती है और वह भी पूरी जानकारी हिंदी में।
SDM का काम ?, Work of SDM
एक एसडीएम ऑफिसर अपने एरिया में आने वाले सभी भूमिगत कार्यों को करता है और इसके अलावा और भी कई क्षेत्र हैं जो एसडीएम ऑफिसर के अधिकार में आते हैं जैसे कि राजस्व समारोह, हथियारों का लाइसेंस देना, विवाह का पंजीकरण, वाहनों का पंजीकरण, चुनाव के काम, राजस्व कामकाज, ओबीसी, डोमिसाइल जैसे प्रमाण पत्र जारी करना जैसे कुछ मुख्य काम है जो एसडीएम के अंडर होते हैं।
SDM KI SALARY KITNI HOTI HAI
एसडीएम की सैलरी हर प्रदेश और हर राज्य मैं अलग अलग सैलरी एचडी गेम को दी जाती है जैसे कि हम जानते हैं कि हर प्रदेश सरकार अपने प्रदेश के कर्मचारियों को अपने हिसाब से सैलरी वितरण करती है तो इसी प्रकार एसडीएम की सैलरी उसके प्रदेश या राज्य उसको सैलरी देती है तो उसकी सैलरी कुछ अनुमान के हिसाब से बताने की कोशिश करते हैं बीएसडीएम को सैलरी कितनी दे जाते हैं तो चलिए देख लेते हैं कि एसडीएम को सैलरी कितनी मिलती है
एसडीएम की सैलरी 55,000 रूपए व 70,700 रूपए तथा अधिकतम 1 लाख रूपए से भी अधिक प्रदान किया जाता है |
SDM KA ADHIKAR KYA HOTA HAI
एक एसडीएम अपने अधिकार में रहते हुए अपने जिले में हो रहे चुनाव को विस्तार रूप से कराने की पूरी आदेश दिया जाता है ताकि उसके जिले में कोई भी गैर कानूनी तरह से वोट ना डाल सके।
अगर किसी महिला का शादी से 7 साल बाद किसी वजह से मौत हो जाए तो उसके घर वाले अपनी शिकायत को एसडीएम से जांच करवाने की कोशिश कर सकते है
एसडीएम को क्या बोला जाता है?
SUB DIVISIONAL MAGISTRATE
एसडीएम अधिकारी को हिंदी में क्या कहते हैं?
उप प्रभागीय न्यायाधीश अथवा उपखण्ड मजिस्ट्रेट
Conclusion
तो दोस्तों, आपको के बारे में जानकारी हिंदी में। अच्छी लगी होगी हमे उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ कर आप SDM full form In Hindi (SDM मीनिंग इन हिंदी) समझ गए होंगें और अब अगर आपसे कोई पूछेगा कि SDM का मतलब क्या होता है? तो अब आप उसे SDM मीनिंग इन हिंदी बता सकेंगे।
अगर आपको हमारा ये SDM Information In Hindi पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share कीजिए और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो, तो उसे Comment में लिख कर हमें बताए।