CBI Full Form in Hindi, CBI Ka Pura Naam Kya Hai, CBI क्या है, CBI Ka Full Form Kya Hai, CBI का Full Form क्या है, CBI meaning, CBI क्या क्या कार्य होता है।आज इन सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में दिया जाएगा।
दोस्तों! क्या आप अब तक नहीं जानते कि CBI full form in Hindi क्या है और इसके बारे में जानना चाहते हैं? यदि आपका जवाब हां है तो हम आपके लिए इस आर्टिकल में CBI full form in Hindi के अलावा इसकी सभी जानकारी लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप इसके सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
CBI full form क्या होता है? इसे जानने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें क्योंकि यहां हमने CBI full information in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है। CBI के अंतर्गत आने वाले प्रमुख विषय निम्नलिखित हैं –
1. CBI का पूरा नाम क्या है? (CBI ka full form kya hai in Hindi?)
2. CBI क्या है? (What is CBI in Hindi?)
3. CBI का इतिहास क्या है? (What is the history of CBI in Hindi?)
4. सीबीआई से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts related to CBI in Hindi)
5. सीबीआई या फिर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के कार्य (Work of CBI in Hindi)
6. सीबीआई भर्ती की प्रक्रिया क्या है? (What is the admission process of CBI in Hindi?)
7. सीबीआई का कार्य क्षेत्र क्या है? (What is the work place of CBI in Hindi?)
8. सीबीआई के अंतर्गत आने वाले पदों की रैंकिंग क्या है? (What is the ranking of the posts under CBI in Hindi?)
9. CBI का मुख्यालय कहां है? (Where is the head office of CBI situated in Hindi?)
Contents
- 1 CBI का फुल फॉर्म क्या है?(CBI Full Form Of NRC in Hindi)
- 2 CBI क्या है? (What is CBI in Hindi?)
- 2.1 CBI का इतिहास क्या है? (What is the history of CBI in Hindi?)
- 2.2 सीबीआई से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts related to CBI in Hindi)
- 2.3 सीबीआई या फिर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के कार्य (Work of CBI in Hindi)
- 2.4 सीबीआई भर्ती की प्रक्रिया क्या है? (What is the admission process of CBI in Hindi?)
- 2.5 सीबीआई का कार्य क्षेत्र क्या है? (What is the work place of CBI in Hindi?)
- 2.6 सीबीआई के अंतर्गत आने वाले पदों की रैंकिंग क्या है? (What is the ranking of the posts under CBI in Hindi?)
- 2.7 CBI का मुख्यालय कहां है? (Where is the head office of CBI situated in Hindi?)
- 2.8 सीबीआई का अध्यक्ष कौन है?
- 2.9 सीबीआई की सैलरी कितनी होती है?
- 2.10 सीबीआई के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
- 2.11 सीबीआई की स्थापना कब हुई?
- 2.12 सीबीआई का मुख्यालय कहाँ है?
- 2.13 सीआईडी का अर्थ क्या होता है?
- 2.14 Conclusion
CBI का फुल फॉर्म क्या है?(CBI Full Form Of NRC in Hindi)
सी बी आई (CBI) का पूरा नाम Central Bureau of Investigation होता है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि CBI को हिंदी में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो कहा जाता है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको CBI से जुड़ी कई जानकारियों को बताएंगे। यदि आप CBI के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं। CBI Full Form in Hindi
CBI क्या है? (What is CBI in Hindi?)
बता दें कि सीबीआई यानी Central Bureau of Investigation सरकार की सबसे प्रमुख जांच एजेंसी है। सीबीआई का प्रयोग राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई मामलों की जांच करने के लिए लगाई जाती है। यह यह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधीन काम करती हैं।
CBI का इतिहास क्या है? (What is the history of CBI in Hindi?)
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) की स्थापना भारत सरकार ने सन 1941 में स्थापित विशेष पुलिस प्रतिष्ठान से हुई है। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पुलिस प्रतिष्ठान के कार्यों के अलावा भारतीय युद्ध और आपूर्ति विभाग में लेन-देन के क्षेत्र में घूसखोरी और भ्रष्टाचार के मामले सामने आने लगे जिसकी जांच करनी जरूरी थी।
जब द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त हुआ तब इस युद्ध की समाप्ति के बाद भी केंद्र कर्मचारी द्वारा किए गए घूसखोरी एवं भ्रष्टाचार की जांच करने हेतु एक केंद्रीय सरकार एजेंसी की जरूरत महसूस हुई। इसीलिए सन् 1946 में सरकार ने दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान अधिनियम को लागू किया। केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि इसके बाद इस विशेष पुलिस प्रतिष्ठान को कई राज्य क्षेत्र तक विस्तृत कर दिया गया।
CBI के पावर को देखा जाए तो यह डायरेक्टर इंस्पेक्टर रैंक से ऊपर के अधिकारियों जैसे डीएसपी (DSP), एएसपी (ASP), डीआईपी (DIP), आईजी (IG) और एडिशनल डायरेक्टर (ADDITIONAL DIRECTOR) को खुद ही ट्रांसफर नहीं कर सकता। बता दें कि सीबीआई की कोई खास वर्दी नहीं होती है। किसी भी साधारण कपड़ों में अपना काम जारी रख सकते हैं। दिल्ली स्टेशन पुलिस एस्टेब्लिशमेंट में सीबीआई के बारे में कुछ भी नहीं लिखा है पर सीबीआई का सारा काम इसी एक्ट के वजह से होता है। 1963 ईस्वी में गृह मंत्रालय ने एक प्रस्ताव लाकर इसकी स्थापना की।
सीबीआई या फिर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के कार्य (Work of CBI in Hindi)
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीबीआई भारत सरकार की सबसे प्रमुख जांच एजेंसी है। CBI के प्रमुख कार्य को निम्नलिखित रुप से देखा जा सकता है –
• सीबीआई के कर्मचारी आपराधिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी हुई बहुत सारी मामले की जांच करते हैं।
• सीबीआई केंद्र सरकार के द्वारा किए जाने वाले भ्रष्टाचार एवं दुर्व्यवहार की जांच करती है एवं इस क्षेत्र के अंतर्गत यह रिश्वत से संबंधित बातें भी पता लगाती है।
• सीबीआई अपराध आंकड़ों को बनाए रखती है एवं अपराधिक जानकारियों को प्रस्तुत करती है।
• वित्तीय एवं आर्थिक कानून के उल्लंघन होने पर यह इनसे संबंधित मामलों की जांच एवं पुष्टि करती है।
• भ्रष्टाचार विरोधी अपराधियों अथवा एजेंसियों के साथ-साथ राज्य पुलिस विभाग की गतिविधियों के बीच समन्वय स्थापित करना भी सीबीआई का कार्य है।
• देश में आयात निर्यात नियंत्रण, आयकर, केंद्रीय उत्पाद शुल्क आदि के साथ साथ सीमा शुल्क से संबंधित जांच करती है।
सीबीआई भर्ती की प्रक्रिया क्या है? (What is the admission process of CBI in Hindi?)
CBI (सीबीआई) में आप सीधा भर्ती हो सकते हैं या फिर पुलिस के अन्य विभागों में कार्यरत अधिकारियों द्वारा भी आप CBI में भर्ती हो सकते हैं। सीबीआई में सीधी भर्ती के अंतर्गत, सब-इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति की जाती है, जिसका चयन स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) के द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा के माध्यम से किया जाता है ।
सीबीआई का कार्य क्षेत्र क्या है? (What is the work place of CBI in Hindi?)
सीबीआई का कार्यक्षेत्र संपूर्ण देश के अंतर्गत माना जाता है। ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर सीबीआई देश की सुरक्षा एजेन्सियों से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि इसमें सभी राज्य सरकार, केंद्र सरकार और सार्वजनिक विभाग को सम्मिलित किया गया है। सीबीआई को ऑर्डर देने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट एवं केंद्रीय सरकार के पास है।
सीबीआई के अंतर्गत आने वाले पदों की रैंकिंग क्या है? (What is the ranking of the posts under CBI in Hindi?)
सीबीआई के अंतर्गत निम्न स्तर से लेकर उच्च स्तर के सभी पद आते हैं जिसमें कुछ प्रमुख निम्नलिखित हैं –
• Senior Superintendent of Police
• Inspector
• Assistant Sub Inspector
• Deputy Inspector General of Police
• Superintendent of Police
• Joint Director
• Director
• Additional Superintendent of Police
• Head Constable
CBI का मुख्यालय कहां है? (Where is the head office of CBI situated in Hindi?)
सीबीआई के मुख्यालय की बात करें तो बता दें कि सीबीआई का मुख्यालय मुख्य रूप से नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास, सीजीओ कॉम्प्लेक्स (CGO Complex) में स्थित है।
सीबीआई का अध्यक्ष कौन है?
3 फरवरी 2021 में नरेंद्र मोदी ने सीबीआई अध्यक्ष के रूम में ऋषि कुमार शुक्ला को बनाया गया है।
सीबीआई की सैलरी कितनी होती है?
सीबीआई आफिसर की सैलरी की बात कर तो सीबीआई आफिसर की सैलरी 80000 हजार से 1.5 लाख रुपए तक होता है।
सीबीआई के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
सीबीआई के प्रथम अध्यक्ष “न्यायमूर्ति श्री रंगनाथ मिश्रा” थे।
सीबीआई की स्थापना कब हुई?
सीबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1999 में हुयी थी।
सीबीआई का मुख्यालय कहाँ है?
सीबीआई का मुख्यालय “नई दिल्ली” में हैं।
सीआईडी का अर्थ क्या होता है?
CID की फुल फॉर्म Crime investigation Department होती है.
Conclusion
तो दोस्तों, आपको के बारे में जानकारी हिंदी में। अच्छी लगी होगी हमे उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ कर आप CBI
full form In Hindi (CBI मीनिंग इन हिंदी) समझ गए होंगें और अब अगर आपसे कोई पूछेगा कि CBI का मतलब क्या होता है? तो अब आप उसे CBI मीनिंग इन हिंदी बता सकेंगे।
अगर आपको हमारा ये CBI Information In Hindi पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share कीजिए और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो, तो उसे Comment में लिख कर हमें बताए।