TALLY FULL FORM IN HINDI – जानिए क्या है TALLY, पूरी जानकारी

Tally Full Form in Hindi, Tally Ka Pura Naam Kya Hai, Tally क्या है, Tally Ka Full Form Kya Hai, Tally का Full Form क्या है,  Tally meaning, Tally क्या क्या कार्य होता है। इन सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में दिया जाएगा।

Tally एक ऐसा शब्द है जो कि अधिकतर लोगों ने कहीं न कहीं से जरूर सुना होगा या तो किसी व्यापारी ने या फिर किसी कॉमर्स के स्टूडेंट ने इसका जिक्र कभी ना कभी आपके सामने किया होगा। लेकिन Tally को लेकर आज भी काफी लोग अस्मंजस की स्थिति में रहते हैं। आखिर Tally है क्या ? Tally की full form क्या है? लोग इसका इस्तेमाल कब और क्यों करते हैं ? इसकी पूरी जानकारी के साथ आपको इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस आर्टिकल के जरिए देने की कोशिश करेंगे।

Tally का पूरा नाम क्या है? (What is full form Tally in Hindi?)

Tally की full form है Transactions Allowed In A Linear Line Yards अगर सरल भाषा में Tally के मतलब को समझा जाए तो एक ऐसा काम जिसमें पैसों से संबंधित लेने-देन के हिसाब को बड़े ही सुनियोजित ढंग से रखा जाता है | किसी रजिस्टिर या कॉपी में लिखने की बजाय ये काम कंप्यूटर पर किया जाता है | इसका इस्तेमाल हर कोई नहीं कर सकता केवल वो ही लोग Tally का इस्तेमाल करना अच्छे से जानते हैं

जिन्होंने इससे संबंधित शिक्षा प्राप्त की हो या फिर किसी संस्थान में Tally सिखी हो | ये एक तरह का प्रोफेशनल काम है जिसके लिए किसी खास व्यक्ति की जरूरत पड़ती है |

Tally काम कैसे करता है ? (How does Tally work?)

Tally पर किया जाने वाला काम काफी संवेदनशील होता है क्योंकि इसके इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को संपूर्ण जानकारी का होना जरूरी होता है अन्यथा कंपनी के मालिक को काफी नुकसान तक उठाना पड़ सकता है | जो लोग Tally को जानना चाहते हैं तो उनके लिए बता दें कि ये एक स्पेशल सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल बड़े व्यापारी या फिर कई कंपनियों द्वारा किया जाता है |

कंपनी के मालिक Tally software चलाने में माहिर व्यक्ति की तलाश कर के उसके हाथों अपनी कंपनी का लेन-देन सौंप देते हैं | Tally software में वो सब फीचर्स उपलब्ध होते हैं जो किसी व्यपार के  सुखद बनाने का काम करते हैं |

किसने की Tally की खोज ? (Who invented Tally in Hindi?)

अब आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस आधुनिक सुविधाओं से लैस सॉफ्टवेयर का संचालन Tallysolution कंपनी द्वारा किया जाता है | जोकि समय-समय पर अपने यूजर्स की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इसमें अपडेट भी करती रहती है | इन्हीं विशेष कारणों से आज Tally प्रथम स्थान पर आता है | इस सॉफ्टेवयर की खोज की थी Shyam Sunder Goenka और उनके बेटे Bharat Goenka ने| दऱअसल, हर कामयाब चीज के पीछे एक कहानी छुपी हुई होती है | Tally के सफल परिणामों के पीछे भी एक कहानी है |

टैली के संस्थापक श्री श्याम सुंदर गोयनका एक व्यापारी थे और उनका कपड़ों का अच्छा व्यापार था | लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें अपने हिसाब किताब को रखने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था | जिसको देखते हुए ही उनके बेटे श्री भरत गोयनका ने एक सॉफ्टवेयर बनाया क्योंकि श्री भरत एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर थे |  उनके द्वारा तैयार किए गए सॉफ्टवेयर का नाम रखा गया था Peutronics Financial Accountant | यह एक dos base software था जो कि अकाउंट्स का काम करने में सक्ष्म था और ये सॉफ्टवेयर उनके व्यापार के बिल्कुल अनुकल भी था |

वर्तमान में Tally की कार्यक्षमता कैसी है? (What is the work power of Tally in present in Hindi?)

Tally आज हर जरूरतमंद व्यक्ति की पहली पसंद है | इस सॉफ्टवेयर को Tally solution pvt.ltd  द्वारा बनाया गया है | जोकि एक भारतीय कंपनी है और तकरीबन सौ देशों के साथ काम करती है | Tally solution pvt.ltd  की स्थापना साल 1986 में हो गई थी |  जिसका मुख्य कार्यालय Bengaluru, Karnataka में मौजूद है और आज इस महान सॉफ्टवेयर को करीब 1.8 मिलियन लोग इस्तेमाल कर रहे हैं |

Tally  में लगातार अपेडेट क्यों आ रहे हैं? ( Why are updates coming in Tally continuously in Hindi?)

Tally सॉफ्टवेयर क्योंकि एक अकाउंट्स से संबंधित विषय पर काम करता है तो इसमें लगातार बदलाव होना भी स्वाभाविक है |  क्योंकि हर साल कोई ना कोई इस क्षेत्र में बदलाव देखने को मिल ही जाता है | कई बार सरकार की ओर से किसी तरह के टैक्स में बदलाव होते हैं या फिर किसी तरह का कानून बन जाता है |

तो ऐसे तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ही Tally solution pvt.ltd  कंपनी अपने सॉफ्टेवयर में बदलाव करती रहती है ताकि यूजर्स को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े | लगातार होते बदलावों के कारण ही इसको अलग-अलग नाम से जाना गया है | Tally 4.5 , 5.4, 6.3 , 7.2 , 9 , 9.0 , Erp-9 समेत इसको कई अन्य नामों से जाना जाता है |

हालांकि, यूजर्स का पुराना डाटा हमेशा सुरक्षित रहे इसके लिए कंपनी सॉफ्टवेयर के पुराने वर्जन के नीचे ही नए वर्जन का अपडेट लिंक शेयर कर देती है | जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से tally सॉफ्टवेयर को अपडेट कर पाता है |

Tally सॉफ्टवेयर को लेकर ध्यान रखने योग्य बातें (Things to keep in mind about Tally software in Hindi)

आज इंटरनेट की दुनिया में लोग कानून को ठेंगा दिखाने का काम भी करते हैं और ऐसा ही सॉफ्टवेयर को लेकर भी है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अगर कभी भी tally सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने की चाह रखते हैं तो आपको इसे आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड कर लाइसेंस अप्रूवड सॉफ्टवेयर ही इस्तेमाल करना चाहिए | कई लोग tally  के crack वर्जन को डाउनलोड कर लेते हैं जोकि एक गैर कानूनी काम है | इसका खामियाजा आपको भविष्य में भी भुगतना पड़ सकता है |

Tally सॉफ्टवेयर full form को कैसे सिखें? (How to write Tally full form?)

Tally की full form से आप वाकिफ हो गए हैं Transactions Allowed In A Linear Line Yards | अगर आप इस सॉफ्टवेयर को सीख लेते हैं तो आप अच्छा पैसा कमाने योग्य हो जाते हैं | इसको आप अपनी मनचाही भाषा में सीख सकते हैं |  अगर आप चाहे तो इसे CA के पास जाकर सीख सकते हैं या फिर किसी भी कंप्यूटर सेंटर से भी इसे सीखा जा सकता है | हालांकि, आज के इस समय में आप Tally को ऑनलाइन भी सीख सकते हैं क्योंकि You tube पर ऐसे कई चैनल उपलब्ध हैं जिनका मुख्य काम Tally सॉफ्टवेयर सिखाना ही ही है |

Tally full form से लेकर Tally की बारिकियों को समझने तक इस लेख में संपूर्ण जानकारी आप लोगों को समझाने की कोशिश की गई है |  उम्मीद है कि आपके सभी सवालों के जवाब यहां मिल गए होंगे |

error: